About Me

banner image
banner image

मोबाइल की वजह से खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

        
मोबाइल की वजह से खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग, नई रिसर्च में हुआ खुलासा
मोबाइल की वजह से खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग, नई रिसर्च में हुआ खुलासा


मोबाइल की वजह से खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

आजकल के व्यस्कों में खोपड़ी के हड्डियों के बेस (आधार) पर गांठे बननी शुरू हो गई है। जो कि एक सींग कि तरह हैं। जी सींग जो कि जानवरों में पाई जाती है उसी की तरह।
वर्तमान समय में जब से स्मार्टफोन का चलन शुरू हुआ है तब से यह शोध का विषय रहा है। अभी तक रेडिएशन से संबंधित बीमारियां ही लोगो के जानकारी में थी। लेकिन अभी कुछ दिनों पहले ही शोध में पता चला है कि लगातार फोन इस्तेमाल करने से व्यस्कों के खोपड़ी के हड्डी में बदलाव आ रहे हैं। जो कि वाकई चिंताजनक है।
फोन इस्तेमाल करने के लिए लगातार सर को नीचे की तरफ झुकाए रखने की वजह से हमारी शरीर को एक आधार की जरूरत महसूस होने लगी है, जिसके वजह से इस सींग जैसी गांठ का निर्माण शुरू हो गया है।
सर झुकाए रखने की वजह से जो मांसपेशियां पहले कम इस्तेमाल होती थी उन पर ज्यादा काम पड़ने की वजह से उनका विकास ज्यादा होने लगा है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगो बढ़ती की उम्र के साथ यह बढ़ती हुई ऑक्सिपिटल Proturbence और बढ़ती जा रही है। जैसा कि फोटो में दिखाया गया है कि 28 साल की उम्र के वयस्क में यह 27.8 मिमी की है लेकिन 58 साल के वयस्क में यह 24.5 मिमी का है। ऐसा इसलिए कि दोनों व्यस्कों ने एक ही वक़्त पर फोन इस्तेमाल करना शुरू किया है। तो यह नौजवानों के ज्यादा जल्दी बढ़ रहा है क्युकी उनकी मेटाबोलिक क्रिया ज्यादा तेज चलती है। अतः जो व्यक्ति 28 साल का है, उसके 58 तक आते आते यह और बड़ी हो जाएगी।
हजार से ज्यादा लोगो पर शोध के बाद यह पता चला है कि यह विकृति 18 से 30 साल के नौजवानों में ज्यादा पाई गई है।
अब तो लग रहा है कि फोन चलाने का तरीका बदलना पड़ेगा। 
मोबाइल की वजह से खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग, नई रिसर्च में हुआ खुलासा मोबाइल की वजह से खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग, नई रिसर्च में हुआ खुलासा Reviewed by RAVISH DUTTA on June 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.