About Me

banner image
banner image

chronic disease पुरानी बीमारी दीर्घकालीन रोग

chronic disease पुरानी बीमारी दीर्घकालीन रोग

chronic disease पुरानी बीमारी दीर्घकालीन रोग

chronic disease पुरानी बीमारी दीर्घकालीन रोग


हमारे शरीर में ऐसे कई अंग है जिनके ख़राब होने के बारे में हमें काफी देर बाद पता चलता है, तब तक स्थिति काफी बिगड़ चुकी होती है। इसलिए ज़रूरी है कि आप सारे अंगों के ख़राब होने के लक्षणों के बारे में पूरी जानकारी रखें, जैसे मूत्र का रंग बदलना यह दर्शाता है कि आपकी किडनी में कोई समस्या है।फेफड़े हमारे शारीर में रक्त कोशिकाओं का ऑक्सीजन पहुँचाने का काम करते हैं इनका ठीक तरीके से काम करना बहुत ज़रूरी होता है। फेफड़ों के ख़राब होने से आपको अस्थमा और ट्यूबरक्लोसिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आप फेफड़ों के ख़राब होने की पहचान कर सकते हैं। Breathelessness लम्बे समय से सांस फूलने की दिक्कत : घर के काम करने में या कुछ सीढियां चढ़ने में ही अगर सांस उखड़ने लगे तो समझ ले की समस्या गंभीर है। इसके अलावा अगर सोते समय भी या दिन में कई बार आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह दर्शाता है कि आपके फेफड़ों में दिक्कत है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर कि सलाह लें। Chest pain सीने में दर्द: अगर आपके सीने में बार बार दर्द हो रहा है तो ज़रूरी नहीं कि वो हार्ट अटैक का ही लक्षण हो बल्कि फेफड़ों में हुए किसी इन्फेक्शन के कारण भी ऐसा हो सकता है। अगर आपको सांस लेते समय, खांसते समय या छींकते समय सीने में तेज चुभने वाला दर्द होता है तो लंग इन्फेक्शन के कारण भी हो सकता है। इसलिए इसे अनदेखा न करें बल्कि डॉक्टर से सही उपचार करवाएं। Cough ज्यादा म्यूकस बनना: लम्बे समय से बलगम के साथ खांसी आने को कई बार लोग अनदेखा कर देते हैं। जबकि अगर आपको तीन महीनो से ज्यादा समय से खांसी है तो आप क्रोनिक ब्रोंकाइटिस से पीड़ित भी हो सकते हैं। खांसी के साथ ही अगर आप की सांस भी फूलने लगती है तो तुरंत डॉक्टर के पास जायें। यह फेफड़ों में संक्रमण का मुख्य लक्षण है। Red cough बलगम में खून आना: अगर खांसते समय निकलने वाले बलगम में खून भी आ रहा है तो समझ में कि आपके फेफड़ों में कोई बीमारी है। वैसे देखा जाए तो बलगम में खून आना मुख्य तौर पर ट्यूबरक्लोसिस का लक्षण है। इसलिए देर न करें बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जायें। Asthma सांस लेने में दिक्कत: सांस लेने में कठिनाई होना या सांस लेते समय फेफड़ों से हलकी सीटी जैसे आवाज आना भी फेफड़ों के संक्रमण का एक लक्षण है। यह दर्शाता है कि सांस नलिकाओं के सिकुड़ने के कारण फेफड़ों को ऑक्सीजन इधर उधर भेजने में दिक्कत होने लगती है। कई मामलों में अस्थमा, निमोनिया या किसी एलर्जी के कारण भी ये समस्या होने लगती है। इसलिए जरूरी है कि आप एक बार डॉक्टर से अपने फेफड़ों की जाँच करवाएं। Chronic cough खांसी: कई लोगों की खांसी काफी लम्बे वक़्त तक ठीक ही नहीं होती है। अगर आपको भी 8 हफ़्तों से ज्यादा समय से खांसी आ रही है तो यह चिंता का विषय है। फेफड़ों में हुई किसी समस्या के कारण भी ऐसा हो सकता है। इसलिए ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह लें।
chronic disease पुरानी बीमारी दीर्घकालीन रोग chronic disease पुरानी बीमारी दीर्घकालीन रोग Reviewed by RAVISH DUTTA on June 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.