About Me

banner image
banner image

सलमान और रानू मंडल के कनेक्शन वाली खबरें निकली झूठी

 सलमान और रानू मंडल के कनेक्शन वाली खबरें निकली झूठी
 सलमान और रानू मंडल के कनेक्शन वाली खबरें निकली झूठी 

सलमान और रानू मंडल के कनेक्शन वाली खबरें निकली झूठीअतींद्र चक्रवर्ती ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सलमान खान से घर मिलने की खबर को पूरी तरह झूठ बताया. उन्होंने कहा, 'सलमान के 55 लाख का घर देने की खबर झूठी है. जब से अफवाह उड़ी है मुझे हजारों कॉल्स आ रही हैं. लेकिन ना ही उन्हें 'दबंग-3'  में गाने का मौका मिला है और ना ही सलमान ने कोई घर दिया है. जो घर रानू मंडल को मिला है उसे रानाघाट के लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बनवाया गया है.

अतींद्र ने दबंग-3 के ऑफर की खबर को गलत बताया. लेकिन उन्होंने बेहद खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए ये बताया कि रानू को बॉलीवुड, बंगाली, साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ढेरों ऑफर मिल रहे हैं. इतना ही नहीं रानू को ए आर रहमान के दफ्तर से भी कॉल आया. सोनू निगम ने भी रानू के साथ काम करने की इच्छा जताई है.

बात करें रानू की तो 10 साल तक गरीबी के अंधेरे में जिंदगी गुजारने वाली रानू आज बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उन्हें सफलता रातों-रात भले ही मिली हो लेकिन अपने बल पर मिली है. भीख मांगकर पेट पालने वाली लाचार रानू की ताकत उनका टैलेंट बना. उन्हें देखकर खुद हिमेश रेशमिया भी ये मानते हैं कि रानू मंडल को अब सुपर स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

सलमान और रानू मंडल के कनेक्शन वाली खबरें निकली झूठी  सलमान और रानू मंडल के कनेक्शन वाली खबरें निकली झूठी Reviewed by RAVISH DUTTA on September 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.