About Me

banner image
banner image

रानू मंडल (Ranu Mondal) का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती से क्या संबंध है

 
 रानू मंडल (Ranu Mondal) का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती से क्या संबंध है

रानू मंडल (Ranu Mondal) का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती से क्या संबंध है

रानू के पति बबलू एक होटल में काम करते थे. वहीं दुर्भाग्य देखिए कि 2003 में ही बबलू की मृत्यु हो गई. बबलू  के गुजरने के बाद रानू खुद को संभाल नहीं पा रही थीं और वो दुखी होकर पश्चिम बंगाल लौट आईं. यहां पर उन्होंने जगह-जगह घूम-घूमकर गाना शुरू कर दिया. रानू की आवाज ऐसी थी कि लोग उनकी ओर खिंचे चले आते थे. लोग रानू को गाने के बदले कुछ न कुछ दे जाया करते थे.
लेकिन एक दिन अचानक जब रानू राणाधाट के एक रेलवे स्टेशन पर बैठकर गा रही थीं, तभी वहां से राणाघाट में ही रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती गुजर रहे थे, अतींद्र, रानू की आवाज सुन रुक गए. वो इस आवाज से इतने मुग्ध हो गए कि उन्होंने रानू का वीडियो बनाकर अपने सोशल एकाउंट पर शेयर कर दिया. अचानक देखते ही देखते इसी वीडियो के कारण रानू रातों-रात स्टार बन गईं. आज रानू अपनी जादुई आवाज से सभी को अपना फैन बना चुकी हैं.
रानू मंडल (Ranu Mondal) का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती से क्या संबंध है  रानू मंडल (Ranu Mondal) का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती से क्या संबंध है Reviewed by RAVISH DUTTA on August 29, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.