FATEHVEER- बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 2 साल का मासूम, 3 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
![]() |
FATEHVEER- बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 2 साल का मासूम, 3 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दो साल का एक मासूम बीते गुरुवार से जमीन के अंदर जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मामला पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम इलाके के भगवानपुरा गांव का है, जहां यह मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में फंसा हुआ है और जिसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है.
![]() |
FATEHVEER- बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 2 साल का मासूम, 3 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी |
दो साल का एक मासूम बीते गुरुवार से जमीन के अंदर जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मामला पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम इलाके के भगवानपुरा गांव का है, जहां यह मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में फंसा हुआ है और जिसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. बच्चे का नाम फतेहवीर सिंह है. उसके बोरवेल में फंसे होने की सूचना मिलते ही सेना-एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली.
बीते गुरुवार से जारी बचाव कार्य को रविवार तड़के करीब 4 बजे से बंद पड़ा था जिसके चलते यहां मौजूद लोगों के बीच मायूसी दिखी. बताया गया है कि रेस्क्यू का काम रुकने का कारण नीचे जा रहे जो पाइप थे जो डिसलोकेट हो गए. जिसके चलते अब प्रशासन की ओर से उस बड़े बोरवेल में डालने के लिए लोहे के 2 कड़े-कड़े बनाए गए हैं. जिनको इस बोरवेल में नीचे डाला गया. हालांकि अब एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
इसी बीच, 150 गहरे बोरवेल के गड्ढे में फंसे मासूम बच्चे की एक तस्वीर सामने आई है. लैपटॉप स्क्रीन पर दिख रही इस फोटो में बच्चे के दोनों हाथ मिट्टी से ऊपर निकले हुए दिख रहे हैं. उसकी अंगुलियां मुड़ी हुई हैं, जिन पर सूजन होती दिखाई दे रही है. बोरवेल के भीतर लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है. बता दें कि गुरुवार को शाम करीब चार बजे फतेहवीर सिंह खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था.
FATEHVEER- बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 2 साल का मासूम, 3 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
fatehveer बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 2 साल का मासूम, 3 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Reviewed by RAVISH DUTTA
on
June 09, 2019
Rating:
Reviewed by RAVISH DUTTA
on
June 09, 2019
Rating:



No comments: