जादुई दिया...!
(वैज्ञानिक दिया) दिये के ऊपर गुम्बद में तेल भरकर दिये को ऊपर करते हुए पलट कर रख देते हैं, गुम्बद की टोंटी में से तेल टपककर दिया भर जाता है, जैसे ही दिया भर जाता है वैसे ही टोंटी में से तेल की धार कम होकर स्वत: बंद हो जाती है और जब दिये का तेल कम होने लगता है पुन: टोंटी का तेल टपकना शुरू हो जाता है यह दिया लगातार बारह से चौबीस घंटे जल सकता है, इसे निर्माण किया है नेशनल मेरिट एवार्ड से सम्मानित कुम्हार पारा कोंडागांव (बस्तर) निवासी श्री अशोक चक्रधारी जी.


जादुई दिया magical lamp
Reviewed by RAVISH DUTTA
on
April 24, 2019
Rating:

No comments: