तस्वीरें जो बयाँ करती है कि जो मांस आपने खाया वो एक जीवित प्राणी था
जहाँ हर चीज पहले से कटी और पकी होती है, शायद आपको याद न रहे कि आपकी थाली में परोसा गया मांस कभी एक जीता-जागता प्राणी था।
नीचे दिये गये चित्र समाचार की सुर्खियाँ बने और लोगों को बहुत भयानक लगा लेकिन सच तो यह है कि इससे भयभीत तो उन लाखों प्राणियों को होना चाहिये जो मांस बनने से पहले फ़ैक्ट्री फ़ार्म पर असाधारण पीड़ा झेलते हैं।
1. यह महाशय जो समझ रहे थे कि उन्होंने केएफ़सी बकेट में फ़्राइड चिकेन थाई, लेग्स और विंग्स लिया है, लेकिन उन्हें तो मिला उनके आर्डर से भी ज़्यादा... मुर्गे का एक पूरा का पूरा सिर !
2. यह जनाब नाश्ते में आज अंडे का मज़ा लेना चाहते थे... लेकिन यह क्या? अंडा फोरा तो उसके अंदर खून का एक धब्बा मिला जो इन्हें याद दिलाने के लिये काफ़ी था कि मुर्गियोंं में भी रक्त-वाहिकायें होती हैं।
3. इन्होंने चिपोटले से चिकेन बोल आर्डर किया था और उनके खाने में आये मुर्गे के पैर के सौजन्य से उन्हे अकस्मात याद आया कि चिकेन का ये छोटे-छोटे टुकड़े हमेशा से टुकड़े ही नहीं बल्कि एक कूदता-फ़ुदकता मुर्गा था
4. इस सज्जन को आखिर याद आया कि उनका खाना उनका खाना बनने से पहले यह चिकेन लंग (मुर्गे का फ़ेंफ़ड़ा) वास्तव में एक जीता-जागता मुर्गा था!
5. यह रेडिट यूजर तब स्तंभित रह गयीं जब ये नाश्ते के लिए कुछ बेकन (सूअर का मांस) भुनने जा रही थीं कि अचानक उन्होंने इसमें एक निप्पल (मादा स्तन का अग्रभाग) देखा और उन्हें याद आया कि उनका भोजन एक जीवित और संवेदनशील सूअर से आता है।
फ़ैक्ट्री फ़ार्मों पर बेचारे पशु छोटे एवं गंदे पिंजरों में यातनापूर्ण जीवन जीते हैं। स्मरण रहे कि आपका भोजन आता कहाँं से है। पशुओं से जुड़िये। दया कीजिये। शाकाहारी बनिये
ऐसी कौनसी बातें हे जिन्हे पढ़कर आप नॉन-वेज खाना छोड़ देंगे?
Reviewed by RAVISH DUTTA
on
April 20, 2019
Rating:

oh my god
ReplyDelete