आज कल छोटे से छोटे बिजनेस भी हिट हो जाते हैं. बस एक क्रिएटिव आइडिया की जरूरत होती है. चाय पीते-पीते कई बार नए बिजनेस आइडियाज निकल जाते हैं. लेकिन एक विदेशी कपल ने तो चाय पीते-पीते चाय को ही बिजनेस बना लिया. जी हां, एक विदेशी कपल को चाय इतनी पसंद आई कि उन्होंने कनाडा में खुद की चाय की दुकान खोल ली. जिसके लिए वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

Chaiiwala’Walthamstow London, UK.
Reviewed by RAVISH DUTTA
on
March 06, 2019
Rating:


No comments: