About Me

banner image
banner image

मोदी जी ने किया ही क्या है ?

मोदी जी ने किया ही क्या है ?
जाने दिजिए.. क्या करेंगे नाम जानकर....
गूगल पर सर्च करेंगे तो धोखा खा जाएंगे...
.ये शख्स ना कन्हैया वाली नौटंकी जानता है..
.ना रोहित वेमुला की तरह बुजदिल है....
ना धूर्तवाल की तरह सादगी की नुमाइश...
.ऐसे लोगों को चैनल वाले क्यों दिखाएंगे.
..क्यों बताएंगे...
क्यों सुनाएंगे इनके बारे में..
.कोई घोड़े की टांग थोड़े ना टूटी है.
..ना किसी हीरोइन के बदन से तौलिया फिसला है
Image may contain: one or more people, people sitting and indoor
....ये हैं ओड़िशा के #हलधर नाग । जो कोसली भाषा के प्रसिद्ध कवि हैं।
ख़ास बात यह है कि उन्होंने जो भी कविताएं और 20 महाकाव्य अभी तक लिखे हैं,
वे उन्हें ज़ुबानी याद हैं।
अब संभलपुर विश्वविद्यालय में उनके लेखन के एक संकलन ‘हलधर ग्रन्थावली-2’ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा।
सादा लिबास, सफेद धोती, गमछा और बनियान पहने, नाग नंगे पैर ही रहते हैं।
ऐसे हीरे को चैनलवालों ने नहीं, #मोदी सरकार ने पद्मश्री के लिए खोज के निकाला है...
मोदी सरकार ने ऐसे बहुत से समाजसेवी ,गरीब विद्वानों को पद्मश्री के लिए चुना है
कोटि कोटि नमन
कांग्रेस तो अपने मीडिया के गुलामो और चमचे इतिहासकार को ही अवार्ड देती थी 
मीडिया इसलिए भी मोदी जी से नाराज है
की पहले विदेश टूर पर सभी प्राइवेट मीडिया के 300 से ज्यादा सरकारी पैसे से विदेश जाते थे
महंगे होटल में रहते थे
मोदी जी यह खैरात बन्द कर दिया
मोदी जी के साथ सरकारी पैसे से सिर्फ दूरदर्शन के 3 सदस्य होते है
जिस प्राइवेट न्यूज़ को जाना हो वह अपने पैसे से जाए
इसलिए ज्यादातर न्यूज़ मोदी जी से जलते है
मोदी जी ने किया ही क्या है ? मोदी जी ने किया ही क्या है ? Reviewed by RAVISH DUTTA on March 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.