About Me

banner image
banner image

यदि किसी का कोई भी कार्य सफल न हो रहा हो

सँसार रूपी इस बनखण्ड में जब जब अंधकार का तिमिर गहराने लगता है ,जीवन में अंधकार या निराशा चरमोत्कर्ष पर होती है । तब तब अक्सर वो सर्वशक्तिमान प्रकृति कुछ अवसर अवश्य दे देती है , अंधकार से प्रकाश की और लौटने के लिए ।

भगवान विष्णु की परम वैष्णवी शक्ति , अष्टम महाविद्या माँ बगलामुखी को भी यही दायित्व दिया गया है 



 इनका आविर्भाव भी चतुर्दशी तिथि , दिन मंगलवार की रात्रि को हुआ था । वर्ष में केवल एक या दो बार ही ये संयोग बनता है जब मङ्गलवार भी हो और चतुर्दशी तिथि भी , साथ ही कृष्णपक्ष भी । संयोग से इस वर्ष यह पाँच मार्च 2019 को बन रहा है ।
इस दुर्लभ रात्रि में ( जिसमें माँ प्रकट हुई ) माता की विशेष तांत्रिक विधि से पूजा अर्चना होती है । ये एक विशेष तथा विस्तृत तांत्रिक विधि भी होती है । यंत्र निर्माण कर उनकी आवरण पूजा तथा प्रतिष्ठा की जाती है , उन्हें सिद्ध किया जाता है ।
। भोजपत्र पर अंकित यह यंत्र छः वर्ष तक प्रभावी रहते हैं , ( हालाँकि स्वर्णपत्र पर अंकित हो तो मान्यता 18 वर्ष मानी जाती है ) ।

सो भोजपत्र पर अष्ट गन्ध की स्याही से अंकित और विशेष विधान से सिद्ध ये यंत्र मनुष्य की उसी प्रकार से रक्षा करते हैं जैसे वर्षा में छाता ।
कैसे कैसे मनुष्य को सहायक होता है ये विशेष यंत्र , ये भी जानें ।
यदि किसी का कोई भी कार्य सफल न हो रहा हो , प्रत्येक कार्य मे विघ्न होता हो , यदि आपका कोई मुक़दम्मा चल रहा हो , यदि आप पर कर्ज हो , यदि आपके शत्रु तँग करते हों , यदि आप राजनीति में हो या यदि आप राजनैतिक सफलता ही चाहते हैं । यदि चलता हुआ कारोबार अचानक ठप्प हो गया हो , विवाह की बात बनते बनते रह जाति हो , यदि आपको व्यर्थ ही किसी प्रकार के भय का अनुभव होता है अथवा आत्मविश्वास की कमी अनुभव होती है , यदि आपको सर्वत्र शक्ति में वृद्धि चाहिए तब यह ऊर्जावान यंत्र आपको अतिरिक्त शक्ति भी देता है । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता देते हैं ये " यंत्रराज " ।
इस यंत्र को स्वर्ण निर्मित ताबीज , पीले रेशमी वस्त्र या अन्य किसी पीली धातु में ही कन्ठ या दाहिने भुजा पर धारण करना चाहिए ।
प्रतिवर्ष मेरे जो खास खास लोग रहते हैं , इस मंगलवारी चतुर्दशी से पहले ही अपने अपने यंत्र बुक करा लेते हैं । मैंने कभी किसी से कोई शुल्क भी नहीं लिया । किँतु इस बार इसे वृहत स्तर पर करने का निर्णय लिया है ।
इस विशेष रात्रि और विशेष विधान में एकान्त में इन यंत्रों का निर्माण , विधान सहित पूजन और सिद्धि की जाती है । पहले मैं अकेला ही पूजन करता था सो दस से अधिक यंत्र भी निर्मित नहीं कर पाता था , किँतु इस बार मेरे शिष्य भी साथ रहेंगे तो अधिक ही यंत्र सिद्ध होंगे ही ।
ये यंत्र जिनके विषय मे कहा जाता है " प्रचण्ड तूफान से भी टक्कर लेने वाले " मेरे तो इस विषय पर अनेक सफल , चमत्कारी अनुभव रहे ही हैं ।
अंततः यही कहना है कि इस बार अधिक स्तर पर इन यंत्रों का निर्माण होगा तो जो मित्र इन दुर्लभ यंत्रों को प्राप्त करना चाहें वो मुझसे सम्पर्क करें, इसके लिए न्यूनतम भेँट भी रखी गयी है जो आप फोन पर पता कर सकते हैं । यंत्र कूरियर द्वारा भी भेज दिए जाएँगे । जो व्यक्तिगत रूप से लेना चाहें ले सकते है ।
9888294587
यदि किसी का कोई भी कार्य सफल न हो रहा हो यदि किसी का कोई भी कार्य सफल न हो रहा हो Reviewed by RAVISH DUTTA on February 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.