About Me

banner image
banner image

पुलवामा हादसे से ऊपजी गंभीर सुरक्षा आशंकाएं और सुझाव




चेतावनी पत्र
चीफ सेक्ट्री ऑफ पंजाब
मार्फत , सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ पोलिस
शहीद भगत सिंह नगर 
विषय : पुलवामा हादसे से ऊपजी गंभीर सुरक्षा आशंकाएं और सुझाव
श्री मति / श्री मान जी ,
हम जिला शहीद भगत सिंह नगर निवासी आज आप के समक्ष सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा लेकर आप के ध्यान में ला रहे हैं। जिस पर बिना देरी करवाई की आशा रखते हैं।

Image result for pulwama
1. जिले भर में जो लोग बाहर से आ कर बिना प्रशासनिक रजिस्ट्रेशन और पड़ताल के कई प्रकार से रह रहे हैं या कोई धंदा कर रहे हैं , उचित करवाई होनी चाहिए। इलाके के स्थानीय लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ऐसे लोगो की 24 घंटे के भीतर सूची बननी चाहिए। जिन लोगों ने जाँच पड़ताल प्रकिर्या नहीं की उन्हें 24 घंटे में जिला प्रशासन से सम्पर्क करना चाहिए। जिन लोगों ने ऐसे लोगों को पनाह दे रखी है या अपनी इमारत किराये पर दी हैं उनसे भी 24 घंटे के भीतर जानकारी देने के लिए उचित करवाई की सूचना प्रकाशित की जाये।
2 . आशंका है कि कुछ निजाएज वोटर कार्ड व आधार कार्ड भी बने हैं। पिछले पाँच साल में बने ऐसे कार्ड की सुरक्षा हेतु गहन जाँच पड़ताल की जाये।
3. इलाके की सुरक्षा में बहुत कमियां हैं। बाहरी लोगों को अगर कोई बिल्डिंग किराये पर दी हो तो उसका किराया नामा लिखना व प्रशासन को बताना यकीनी बनाया जाये।
4. जिन राज्यों में पंजाबियों को घर बनाने या प्रॉपर्टी खरीदने की अनुमति नहीं है ऐसे राज्य के लोगों को भी पंजाब में अनुमति नहीं होनी चाहिए। जैसे दूसरे राज्यों में स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा की जाती है वैसे ही हमें पूरा अधिकार है कि हम स्थानीय लोगों की हितों की रक्षा करें। इस लिए पंजाब सरकार उचित कानून बनाये ताकि पंजाबियों के हितों का भविष्य में खनन ना हो।
5 . सरकार सभी बेरोज़गार नोजवानो को रोज़गार उपलब्ध करवाने में असफल रही है। मौजूदा हालात पंजाब के हित में नहीं हैं। बढ़ती हुई बेरोज़गारी के तार आतंक से जुड़ने को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। ऐसे में स्थानीय लोगो के हितों को ध्यान में रख कर कानून में संशोधन करना चाहिए ताकि पंजाब का भविष्य शांतमय व सोहार्दिक बना रहे।
6. किसी भी रूप में रह रहे किसी भी तरह के पाकिस्तान प्रेमी को यहां रहने की अनुमति नहीं दी जाए।
7 जिला स्तर पर बाहरी लोगों की रजिस्ट्रेशन व पड़ताल संबंधित विशेष काउंटर लगा कर 24 घंटे में करवाई शुरू की जाये ताकि यहाँ पर कोई पुलवामा जैसा हादसा न हो सके।
आदर सहित जिलावासी
पुलवामा हादसे से ऊपजी गंभीर सुरक्षा आशंकाएं और सुझाव पुलवामा हादसे से ऊपजी गंभीर सुरक्षा आशंकाएं और सुझाव Reviewed by RAVISH DUTTA on February 19, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.