नवांशहर | भाजयुमो वर्करों ने शनिवार को शहर में कमल संदेश मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के युवा कार्यकर्ता शामिल थे। जिला युवा मोर्चा के प्रधान करन दीवान ने बताया कि रैली में प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी द्वारा लोगों के हित में किए कामों के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं की यह रैली बारादरी से फट्टी बस्ता चौक, गीता भवन रोड, कोठी रोड, वाल्मीकि मोहल्ला, रविदास नगर, पुरानी दाना मंडी, रेलवे रोड, अंबेडकर चौक, चंडीगढ़ चौक से होते हुए वापस बारादरी पहुंची। इस दौरान भाजपा के मंडल प्रधान बलवंत सिंह, शाम सुंदर जाडला, डॉ. शिव तेजपाल, सतीश तेजपाल, लक्की शर्मा, जतिंदर, गौरव जगपाल, सोनू भल्ला, विक्रम शर्मा, विशाल शर्मा, सागर, गुलशन, रविश दत्ता, दिनेश खन्ना, योगेश खन्ना, राहुल, राजा, बाबू, हरप्रीत, मनी, रिंकू आदि मौजूद थे।
No comments: