About Me

banner image
banner image

नरम मावा गुझिया बनाने की विधि - होली स्पेशल गुजिया

नरम मावा गुझिया बनाने की विधि - होली स्पेशल गुजिया

Image result for gujiya
Ingredients for Holi Special Recipes Chasni wali Gujia: Ghee - ½ tbsp Cashew & Almonds Chopped - 6 tbsp Desiccated Coconut - 6 tbsp Mawa - 200g Maida / Plain Flour - 250g Salt - 1 pinch Cardamom Powder - ½ tsp Ghee - 5 tbsp Water - to make a dough Sugar - 300g Pani - 250ml Kesar - few strands Elaichi Powder - ¼ tsp Powdered Sugar - ⅔ cup Cardamom Powder - ½ tsp Oil / Ghee - to deep fry Pista - to garnish
मैदा में ¼ कप मोयन यानिकि घी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पूरी के आटे से भी सख्त आटा गूंथ लीजिए. इसे मसलकर चिकना कर लीजिए और आटे को 20 मिनिट तक ढककर रख दीजिए. इतनी मात्रा के मैदा में आधे कप से भी कम पानी लगा है.
पैन गरम कीजिए और इसमें मावा डालकर लगातार चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिए. इस दौरान आंच मध्यम रखिए. मावा भुन जाने के बाद, इसे प्याले में निकाल लीजिए और ठंडा होने दीजिए.
इसके बाद, मावा में पिसी हुई चीनी, नारियल, किशमिश और काजू डालकर मिला दीजिए. साथ ही चिरौंजी और इलाइची भी डालकर अच्छेे से मिक्स कर दीजिए. सारी चीजों के मिक्स होने के साथ ही गुजिया में भरने के लिए कसार तैयार है.
आटे को मसलकर ठीक कर लीजिए. फिर, इससे 20 से 25 छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लीजिए. प्रत्येक लोई गोल करके पेड़े जैसा बनाकर रख लीजिए.
एक लोई उठाकर चकले पर रखिए और इसे 4 से 4.5 इंच व्यास की पतली पूरी बेल लीजिए. सांचे के ऊपर पूरी रखिए और 1 से 1.5 छोटी चम्मच फिलिंग डाल दीजिए. पूरी के किनारे पर थोड़ा सा पानी लगाकर सांचे को बंद कीजिए और हल्का सा दबा दीजिए तथा कटिंग निकालकर रख दीजिए. ये कटिंग भी बाद में गुजिया बनाने के काम आ जाती है. सांचे को खोलिए और गुजिया को निकालकर थाली में रखिए और उसे कपड़े से ढक दीजिए ताकि ये सूखे ना. इसी तरह सारी गुजिया तैयार करके थाली में रखते जाइए.
स्वादिष्ट मावा की गुजिया तैयार हैं. इन्हें आप किसी भी त्यौहार पर या जब भी आपका मन हो, तब बनाइए और गरमागरम गुजिया खाइए. इन्हें ठंडा होने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिए और 15 दिनों तक चाव से खाते रहिए.
नरम मावा गुझिया बनाने की विधि - होली स्पेशल गुजिया नरम मावा गुझिया बनाने की विधि - होली स्पेशल गुजिया Reviewed by RAVISH DUTTA on March 16, 2019 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.