About Me

banner image
banner image

यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है ... भारत माता की जय ।

कंधे पर एक थैला,दो जोडी वस्त्र,कार्यकर्ता के स्कूटर पर एक शहर से दूसरे शहर घूमता,रात्री डेरा संघ कार्यालय,स्वंयंसेवक के घर जाकर सादा भोजन खाना लेकिन दिल में माँ भारती को उच्चतम कीर्ति दिलाने की धुन लेकर यह साधु आदमी आज देश का प्रधानमंत्री बन गया...!!!
वंशवादी कांग्रेस को केसे सहन होगा...???
इनकी बेबसी तो देखिए...
इन्होने पहले....
--पहले जशोदा बेन पर टिप्पणी की!
--फिर मोदी के कपड़ों और खान-पान पर टिप्पणी की!
--फिर उनकी डिग्री माँगने लगे!
--फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुये सेना प्रमुख को गुंडा कहा!
--फिर देश की कानून व्यवस्था को केवल अपने क्षुद्र स्वार्थों के कारण आधारित प्रयोजित आंदोलनो से क्षति पहुंचाई!
--फिर देश के आम जन मानस मे जातिवादी आंदोलनो को खड़ा करने का कुत्सित प्रयास किया!
--फिर जनेऊधारी हिंदू बन कर मंदिर जाने लगे!
--फिर बिना जाने बूझे राफ़ेल पर देश को फूल बनाया!
--फिर मोदी के माता पिता को बीच मे ले आये!
--फिर अपने जाति और गोत्र को बताने लगे!
और जब इन सब के बाद भी कुछ हासिल नही हुआ तो अब मुंह मे पोते विशेषता का मेकअप उतार कर गाली गलौज पर उतर आये है...!!!
फिलहाल...
इतिहास उठा कर देख लीजिये कि आज़ादी के बाद से आज तक इतना कमज़ोर, हताश, लाचार,बेबस और रीढ़विहीन विपक्ष देश में नहीं हुआ है...
जिसके पास कोई तार्किक मुद्दा केवल इसलिये नही बचा है कि देशवासियों ने पहली बार संगठित हो कर एक स्वच्छ मानसिकता वाले, विकसित सोच, पराक्रमी, ईमानदार, स्पष्ट नीति वाले और राष्ट्रभक्त व्यक्ति के हांथ मे राष्ट्र की बागडोर दी है...
जिसने केवल चार साल मे देश की दशा,दिशा ही नही बदल के रख दी वरन् विश्व मंच पर देश की उस प्रतिष्ठा को भी स्थापित कर दिया जिसे वंशवाद का पोषक गुलाबो का घटिया घोटालेबाज नंदवंश गंवा चुका था...!!!
फिर कहूंगा.....
2019_मे_एक_बार_फिर_से..
अबकी_बार_मोदी_दिल _से...!!!
Image may contain: one or more people, people sitting, beard and food
यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है ... भारत माता की जय । यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है ... भारत माता की जय । Reviewed by RAVISH DUTTA on December 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.