About Me

banner image
banner image

कैश की किल्लत से उभरने में लगेगा एक हफ्ते का वक्त: SBI चेयरमैन

कैश की किल्लत से उभरने में लगेगा एक हफ्ते का वक्त: SBI चेयरमैन
देश के कई राज्यों में एटीएम से कैश नहीं निकल रहा है. वहीं, कुछ बैंकों में भी यही हाल है. देश के सबसे बैंक भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि इस समस्या से उभरने के लिए एक हफ्ते का समय लग सकता है.
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने स्वीकार किया कि देश में कैश की किल्लत है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ कुछ समय के लिए है. महज एक हफ्ते के भीतर ही स्थ‍िति सामान्य हो जाएगी.
रजनीश ने कहा कि अगले हफ्ते तक सब सामान्य हो जाएगा. उन्होंने बताया कि एक ऐसा विभाग है, जो ऐसी स्थितियों पर नजर रखता है. उन्होंने इसके साथ ही बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक को 500 रुपये के नोट की सप्लाई बढ़ाने के लिए कहा गया है.
एसबीआई चेयरमैन ने कैश की किल्लत को कुछ ही समय के लिए बताते हुए कहा कि यह भौगोलिक परिस्थ‍ितियों की वजह से है. उन्होंने कहा कि इस स्थ‍िति से निपटने के लिए कैश मैनेजमेंट सिस्टम को मेंटेंन करने की जरूरत है.
इससे पहले वित्तमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, मैंने देश की कैश समस्या की समीक्षा की है. बाज़ार और बैंकों में पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है. जो एक दम दिक्कतें सामने आई हैं वो इसलिए है क्योंकि कुछ जगहों पर अचानक कैश की मांग बढ़ी है.

(पैसे को मोहताज इंडिया, ATM में नो कैश के दिन)
कैश की किल्लत से उभरने में लगेगा एक हफ्ते का वक्त: SBI चेयरमैन कैश की किल्लत से उभरने में लगेगा एक हफ्ते का वक्त: SBI चेयरमैन Reviewed by RAVISH DUTTA on April 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.