About Me

banner image
banner image

3 लाख से कम है आपका बजट, तो खरीद सकते हैं ये 5 कारें

नई दि‍ल्‍ली। दि‍वाली के आसपास कारों की डि‍मांड तेजी से बढ़ती है। कई लोग इस मौके पर नई कार खरीदते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आप इस साल अपने घर नई कार लाना चाहते हैं तो आपके पास कई अच्‍छे ऑप्‍शंस हैं। कार कंपनि‍यों की ओर से 3 लाख से कम कीमत पर स्मॉल कारें पेश की गई हैं। यहां हम आपको ऐसे ऑप्‍शंस के बारे में बता रहे हैं।
रेनो क्‍वि‍ड
रेनो की सबसे सस्‍ती कार क्‍वि‍ड की डि‍मांड भी तेजी से बढ़ रही है। स्‍मॉल कार मार्केट में ऑल्‍टो के बाद क्‍वि‍ड का नंबर आ रहा है। क्‍वि‍ड को चार अलग-अलग वेरि‍एंट से उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
क्‍वि‍ड की स्‍पेसि‍फि‍केशन
कीमत : 2.61 लाख से शुरुआत
इंजन : 799 सीसी
पावर : 54 पीएस
माइलेज : 25.17 कि‍मी प्रति लीटर
फीचर्स
मोनो टोन डैशबोर्ड
प्‍लेन डि‍जि‍टल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर
प्‍लेन साइड एयर वेंट
फ्लोर कनसोल के साथ दो कैन होल्‍डर्स
पार्किंग ब्रेक कनसोल 
Reviewed by RAVISH DUTTA on September 26, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.