About Me

banner image
banner image

1 Oct से बदल जाएंगे 6 नियम, बैंक-GST और टेलीकॉम सर्विसेज पर नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जीएसटी, टेलीकॉम सेक्‍टर और टोल प्‍लाजा से जुड़े 6 नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव होने जा रहा है। इसके बाद नई एमआरपी पर सामान मिलेगा, मिनिमम अकाउंट बैलेंस लिमिट कम हो जाएगी, अकाउंट क्लोज कराने पर चार्ज नहीं लगेगा, एसबीआई कुछ बैंकों के चेक लेना बंद करेगा, टोल टैक्स के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और कॉल रेट कम हो सकता है। 30 सितंबर तक बेचा जा सकता था पुरानी एमआरपी पर सामान...

1) नई MRP के साथ मिलेगा सामान
- 1 अक्‍टूबर से नई एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइज) पर सामान मिलेगा। 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने कारोबारियों को 30 सितंबर तक पुराने सामान पर नई एमआरपी का स्टिकर लगाकर बेचने की सुविधा दी थी।
- 1 अक्टूबर से नई एमआरपी का स्‍टीकर लगाकर सामान बेचने वालों पर सरकार कार्रवाई कर सकती है।
2) SBI में कम हो जाएगी मिनिमम बैलेंस लिमिट
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने मिनिमम अकाउंट बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है है। इसके तहत 1 अक्टूबर से मेट्रो सेंटर्स में यह मिनिमम अकाउंट बैलेंस लिमिट 5000 रुपए से घटकर 3000 हो जाएगी। -
अब मेट्रो और अर्बन सेंटर को एक ही कैटेगरी में माना जाएगा। मिनिमम बैलेंस चार्ज में भी 20% से 50% तक कटौती की गई है।
- इसके साथ ही बैंक अब नाबालिगों, पेंशनर्स और सब्सिडी के लिए खोले गए अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस का चार्ज वसूल नहीं करेगी।
- एसबीआई ने कहा है कि इससे करीब 5 करोड़ अकाउंट होल्‍डर्स को फायदा होगा।
3) SBI में अकाउंट क्‍लोज कराने का चार्ज नहीं लगेगा
- 1 अक्‍टूबर से एसबीआई अपने कस्टमर्स से अकाउंट खोलने के एक साल बाद उसे क्लोज कराने पर कोई चार्ज नहीं लेगा।
- अकाउंट खोलने के 14 दिन के अंदर भी उसे क्लोज कराया जाता है तो उस पर चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन 14 दिन के बाद और एक साल पूरा हाेने से पहले अकाउंट क्लोज कराया तो 500 रुपए और जीएसटी देना होगा।
- अकाउंट होल्डर की मौत के बाद उसके अकाउंट का सेटलमेंट करने और अकाउंट बंद करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- अब तक एसबीआई में सभी तरह के अकाउंट बंद कराने या सेटल कराने पर 500 रुपए और जीएसटी देना होता था।
4) मर्ज हुए बैंकों के चेक नहीं लेगा SBI
- 1 अक्टूबर से एसबीआर्इ उसके साथ मर्ज हुए बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने आईएफएससी वाले चेक नहीं लेगा।
- जिन बैंकों के पुराने चेक नहीं लेना का फैसला किया गया है उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं।
- एसबीआई ने इन बैंकों के कस्टमर्स से कहा है कि वे नई चेक बुक के लिए अप्लाई कर दें।
5) टोल प्लाजा पर लाइन नहीं लगानी होगी
- 1 अक्‍टूबर से नेशनल हाईवे पर बने सभी टोल प्‍लाजा पर फास्‍टैग लगी गाड़ियां बिना रुके गुजर सकेंगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) के मुताबिक, सभी टोल प्‍लाजा पर शुक्रवार से डेडिकेटिड फास्‍टैग लेन तैयार हो गई है। इस लेन पर ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल फास्‍टैग लॉन्‍च किया था।
- फास्‍टैग सिस्टम में गाड़ी के शीशे पर एक टैग लगाया जाता है। टोल प्‍लाजा पर लगी डिवाइस उसे रीड कर लेती है और टोल टैक्स टोल प्लाजा के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। फास्‍टैग को रिचार्ज कराना भी आसान है। इसे ऑनलाइन भी रीचार्ज किया जा सकता है। कई बैंकों को इसके लिए ऑथराइज्ड किया गया है।
6) कॉल रेट कम हो सकता है
- 1 अक्टूबर से टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने इंटरकनेक्‍शन यूजेस चार्ज (IUC) में 50% से ज्यादा कटौती करने का फैसला लिया।
- इसके बाद मोबाइल टर्मिनेशन चार्ज 14 पैसे प्रति मिनट से घटकर 6 पैसे प्रति मिनट हो जाएगा है।

- IUC वह फीस होती है, जिसे टेलीकॉम कंपनियां उस दूसरी टेलिकॉम कंपनी को देती हैं, जिसके नेटवर्क पर उनकी कॉल खत्म होती है।होगा असर 

Reviewed by RAVISH DUTTA on September 29, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.